Friday, October 29, 2021

राष्ट्रीय एकता दिवस

 

                         National Unity Day 2021 
                              Sunday, 
31 October
राष्ट्रीय एकता दिवस
Sardaar Vallabhbhai Patel

देश भर में प्रतिवर्ष  31 अक्टूबर को  ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) मनाया जाता है। इस वर्ष 2020 को  यह पूरे भारत में लोगों द्वारा शनिवार, 31 अक्टूबर को 
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती के उपलक्ष्य मनाया जाएगा। वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय-‘भारत का एकीकरण’ था।
 सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री थे. पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day)  मनाया जाता है.
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को नाडियाड, गुजरात में हुआ था। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने
 बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष भी कहा जाता है।




इस दिन का उद्घाटन 2014 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके और नई दिल्ली में रन फॉर यूनिटी नामक कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर किया गया था। पटेल की 143 वीं वर्षगांठ पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी (Statue of Unity) का उद्घाटन किया. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई 182 मीटर (597 फीट) है. यह केवड़िया कॉलोनी में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के सामने स्थित है.

एकता की मूर्ति (Statue of Unity)


इस आयोजन को शुरू करने का उद्देश्य देश के लिए उनके असाधारण कार्यों को याद करके उनकी जयंती पर महान व्यक्ति, सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देना है। उन्होंने भारत को एकजुट रखने में वास्तव में कड़ी मेहनत की थी।
भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग विभिन्न धर्म, क्षेत्र, संस्कृति, परंपरा, नस्ल, जाति, रंग और पंथ के लोग एक साथ रहते हैं। इसलिये, राष्ट्रीय एकीकरण बनाने के लिये भारत में लोगों का एकीकरण जरूरी है। एकता के द्वारा अलग-अलग धर्मों और संस्कृति के लोग एक साथ रहते हैं, वहाँ पर कोई भी सामाजिक या विचारात्मक समस्या नहीं होगी।

 लौह पुरुष से जुड़े कुछ तथ्य- 
1. गांधीजी की इच्छा का सम्मान करते हुए सरदार पटेल ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को दूर रखा और पं. नेहरू का समर्थन किया।   
2. गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल की पहली प्राथमिकता देसी रियासतों (राज्यों) को भारत में मिलाना था।
3. सरदार पटेल ने हैदराबाद के विलय के लिए ऑपरेशन पोलो चलाया था।   
4. पहले हैदराबाद के निजाम ने भारत में विलय से इंकार कर दिया था।   
5. जिस समय हैदराबाद के विलय की कार्रवाई की गई, उस समय पंडित नेहरू देश में नहीं थे। 
 
6. सरदार ने नवंबर 1950 में पंडित नेहरू को पत्र लिखकर भारत के उत्तर में चीन के संभावित खतरे के बारे में आगाह किया था।
 
7. 1909 में पटेल की धर्मपत्नी का हॉस्पिटल में एक ऑपरेशन के दौरान देहांत हो गया। जब पटेल को यह समाचार दिया गया, तब वह अदालत में जिरह कर रहे थे। इसके बाद भी उन्होंने अपना काम जारी रखा। अदालत की कार्रवाई समाप्त होने के बाद ही उन्होंने अन्य लोगों को यह खबर बताई।
 
 
8. सरदार पटेल का महात्मा गांधी से बेहद लगाव था। जब महात्मा गांधी की हत्या की गई तब इस खबर को सुनकर पटेल की सेहत भी खराब रहने लगी। यहां तक कि गांधीजी की मौत के दो महीने बाद ही उन्हें हार्ट अटैक भी हुआ।


Wednesday, October 20, 2021

आज़ाद हिन्द फ़ौज

 आज़ाद हिन्द फ़ौज

आज़ाद हिन्द फौज का गठन पहली बार राजा महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा 29 अक्टूबर 1915 को अफगानिस्तान में हुआ था। मूल रूप से उस वक्त यह आजाद हिन्द सरकार की सेना थी, जिसका लक्ष्य अंग्रेजों से लड़कर भारत को स्वतंत्रता दिलाना था। जब दक्षिण-पूर्वी एशिया में जापान के सहयोग द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने करीब 40,000 भारतीय स्त्री-पुरुषों की प्रशिक्षित सेना का गठन शुरू किया और उसे भी आजाद हिन्द फौज नाम दिया तो उन्हें आज़ाद हिन्द फौज का सर्वोच्च कमाण्डर नियुक्त करके उनके हाथों में इसकी कमान सौंप दी गई।

5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने सुप्रीम कमाण्डर के रूप में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी ने सेना को सम्बोधित करते हुए दिल्ली चलो! का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर बर्मा सहित आज़ाद हिन्द फौज रंगून (यांगून) से होती हुई थलमार्ग से भारत की ओर बढ़ती हुई 18 मार्च सन 1944 ई. को कोहिमा और इम्फ़ाल के भारतीय मैदानी क्षेत्रों में पहुँच गई और ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेना से जमकर मोर्चा लिया। बोस ने अपने अनुयायियों को जय हिन्द का अमर नारा दिया 

 21 अक्टूबर 1943 में सुभाषचन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से सिंगापुर में स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार आज़ाद हिन्द सरकार की स्थापना की। उनके अनुययी प्रेम से उन्हें नेताजी कहते थे।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर एवं रंगून में आज़ाद हिन्द फ़ौज का मुख्यालय बनाया। 

सुभाषचन्द्र बोस द्वारा ही गांधी जी के लिए प्रथम बार राष्ट्रपिता शब्द का प्रयोग किया गया था।

21 मार्च 1944 को दिल्ली चलो के नारे के साथ आज़ाद हिंद फौज का हिन्दुस्तान की धरती पर आगमन हुआ।

22 सितम्बर 1944 को शहीदी दिवस मनाते हुये सुभाषचन्द्र बोस ने अपने सैनिकों से मार्मिक शब्दों में कहा -

हमारी मातृभूमि स्वतन्त्रता की खोज में है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा। यह स्वतन्त्रता की देवी की माँग है।

आईएनए वार मेमोरियल
आज़ाद हिन्द फौज़ के गुमनाम शहीदों की याद में सिंगापुर के एस्प्लेनेड पार्क में आईएनए वार मेमोरियल बनाया गया था। आज़ाद हिन्द फौज के सुप्रीम कमाण्डर सुभाष चन्द्र बोस ने 8 जुलाई 1945 को इस स्मारक पर जाकर उन अनाम सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

बाद में इस स्मारक को माउण्टबेटन के आदेश पर ब्रिटिश साम्राज्य की सेनाओं ने ध्वस्त करके सिंगापुर शहर पर कब्जा कर लिया था। इस स्मारक पर आज़ाद हिन्द फौज़ के तीन ध्येयवाचक शब्द - इत्तेफाक़ (एकता), एतमाद (विश्वास) और कुर्बानी (बलिदान) लिखे हुए थे।

सन् 1995 में सिंगापुर की राष्ट्रीय धरोहर परिषद (नेशनल हैरिटेज बोर्ड) ने वहाँ निवास कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों के आर्थिक सहयोग से इण्डियन नेशनल आर्मी की बेहद खूबसूरत स्मृति पट्टिका उसी ऐतिहासिक स्थल पर फिर से स्थापित कर दी। इसकी देखरेख का काम सिंगापुर की सरकार करती है।

द्रुत प्रयाण गीत

कदम कदम बढाये जा - आजाद हिन्द फौज का प्रयाण गीत (क्विक मार्च) था जिसकी रचना राम सिंह ठकुरि ने की थी। इस ट्यून का आज भी भारतीय सेना के प्रयाण गीत के रूप में इसका प्रयोग होता है। पूरा गीत इस प्रकार है-

कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा
तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़
मरने से तू कभी न डर
उड़ा के दुश्मनों का सर
जोश-ए-वतन बढ़ाये जा
कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा
हिम्मत तेरी बढ़ती रहे
खुदा तेरी सुनता रहे
जो सामने तेरे खड़े
तू खाक में मिलाये जा
कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा
चलो दिल्ली पुकार के
ग़म-ए-निशाँ संभाल के
लाल क़िले पे गाड़ के
लहराये जा लहराये जा
कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा

प्रसिद्ध नारे और उनके प्रवर्तक

 

प्रसिद्ध नारे और उनके प्रवर्तक


नाराद्वारा दिए गए
इंकलाब जिंदाबादभगत सिंह
वंदे मातरम्बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
भारत छोड़ोमहात्मा गांधी
स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगाबाल गंगाधर तिलक
तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूँगासुभाष चंद्र बोस
जय हिन्दसुभाष चंद्र बोस
करो या मरोमहात्मा गांधी
आराम हराम हैजवाहर लाल नेहरू
जय जवान जय किसानलाल बहादुर शास्त्री
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञानअटल बिहारी वाजपेयी
वापस वेदों की ओरस्वामी दयानंद सरस्वती
एक धर्म, एक जाति और एक भगवान मानव जाति के लिएनारायण गुरु

Friday, October 15, 2021

Global Handwashing Day

 15 October 2021 

Global Handwashing Day




Global Handwashing Day (GHD) is an international handwashing promotion campaign to motivate and mobilize people around the world to improve their handwashing habits.

The first Global Handwashing Day was held in 2008.

The 2021 Global Handwashing Day theme is “Our Future is at Hand – Let’s Move Forward Together.” 

What are the 7 Steps of Hand Washing?

  1. Step 1: Wet Hands. Wet your hands and apply enough liquid soap to create a good lather. ...
  2. Step 2: Rub Palms Together. ...
  3. Step 3: Rub the Back of Hands. ...
  4. Step 4: Interlink Your Fingers. ...
  5. Step 5: Cup Your Fingers. ...
  6. Step 6: Clean the Thumbs. ...
  7. Step 7: Rub Palms with Your Fingers.

Campaign theme: Achieving hand hygiene at the point of care.

Slogan: Seconds save lives – clean your hands!

So let's keep our hands clean and keep ourselves safe from all sorts of diseases and remain healthy and happy. As they say, happy minds reside in happy bodies. 









 

Friday, October 8, 2021

World Mental Health Day

 

               10 October is World Mental Health Day


Overall Objective : To raise awareness of mental health issues around the world and to mobilize efforts in support of mental health.

The Day provides an opportunity for all stakeholders working on mental health issues to talk about their work, and what more needs to be done to make mental health care a reality for people worldwide.

The theme of the 2021 World Mental Health Day is “Mental Health in an Unequal World.

सबसे पहले वर्ष 1992 में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया गया था. ... इसके बाद से ही प्रतिवर्ष 10 अक्तूबर को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने को लेकर दुनिया भर में तरह-तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं.

सबसे पहले वर्ष 1992 में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया गया था. ... इसके बाद से ही प्रतिवर्ष 10 अक्तूबर को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने को लेकर दुनिया भर में तरह-तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं.

ऐसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत


वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे की शुरुआत वर्ष 1992 में हुई थी. इस दिन को पहली बार संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव रिचर्ड हंटर और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर मनाया गया था. इस दिन को मनाये जाने की सलाह वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव यूजीन ब्रॉडी ने दी थी और इसे मनाये जाने के लिए एक थीम भी निर्धारित की गयी थी. तब से हर वर्ष यह दिन एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है.


वर्ष 2021 के लिए इस दिन की थीम


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने के लिए हर वर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है. डब्ल्यूएफएमएच के प्रेसिडेंट डॉ इंग्रिड डेनियल ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2021 के लिए थीम की घोषणा की है. इस वर्ष की थीम निर्धारित की गयी है. ‘एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य’ (Mental Health in an Unequal World). इस दिन आयोजित होने वाली सभी कार्यक्रम इसी थीम पर आधारित होंगे.


वर्ष 2021 के लिए इस दिन की थीम


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने के लिए हर वर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है. डब्ल्यूएफएमएच के प्रेसिडेंट डॉ इंग्रिड डेनियल ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2021 के लिए थीम की घोषणा की है. इस वर्ष की थीम निर्धारित की गयी है. ‘एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य’ (Mental Health in an Unequal World). इस दिन आयोजित होने वाली सभी कार्यक्रम इसी थीम पर आधारित होंगे.


मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों का जागरुक होना जरूरी













Thursday, October 7, 2021

INDIAN AIR FORCE DAY - 8TH OCTOBER


Indian Air Force Day 
8th October
Motto of Air Force: Touch the Sky with Glory
नभं स्पर्शं दीप्थं
 (The Motto has been taken from the eleventh chapter of the Gita.

Salute to the prodigious efforts and passion of our protectors. Happy Indian Air Force Day!


India observes Indian Air Force Day every year on October 8 because, on this day, the Air Force in India was officially raised as the supporting force of the Royal Air Force of the United Kingdom in 1932.
 
On this day, the most crucial and vintage aircraft put up a magnificent show which is displayed in the open sky in Air Force Day Parade-cum-investiture Ceremony at Air Force Station Hindan (Ghaziabad)."

This year marks the 89th anniversary of Air Force.

Indian Air Force Day: Theme

The celebrations on Indian Air Force Day are marked every year with a unique theme. Last year, the theme was “the untiring efforts and supreme sacrifices of its personnel”. Meanwhile, in 2019, the nation witnessed the theme of “know your Air Force”.

Also known as ‘Bharatiya Vayu Sena’, the Indian Air Force was established in the country on October 8, 1932, by the British Empire. The first operational squadron came into being in April 1933. However, it was only after the participation in World War II, that the Air Force in India came to be known as the Royal Indian Air Force.

The Air Force in India was officially raised in 1932 as the supporting force of the Royal Air Force of the United Kingdom. Since then, the day has been celebrated every year as Indian Air Force Day.

The Indian Air Force (IAF) is the air arm and a crucial organ of the Indian armed forces which plays a vital role in the wars fought by the country. Its primary mission is to secure Indian airspace and conduct aerial activities during armed conflicts within nations.

Interestingly, the Indian Air Force not only safeguards Indian territory and national interests from all threats but also provides support during natural calamities in the country. Hence, the day is celebrated to honour and recognise the selfless efforts of our jawans and the entire force.

The Indian Air Force aims to overwhelm the adversaries with an application of aerospace power in defence of the nation.

The Current Air Chief Marshal is Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari who took office on 30 September 2021, following the retirement of Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria.

Some interesting facts about the Indian Air Force (IAF)

1.The Indian Air Force (IAF) is ranked the fourth largest operational air force in the world. Only the US, China and Russia are ahead of India.

2. The motto of the Indian Air Force is ‘Nabham Sparsham Deeptham’, which literally means ‘Touch the Sky with Glory’. Interestingly, IAF has taken its motto from the eleventh chapter of the Bhagavad Gita.

3. The Indian Air Force employs over 1,400 aircraft and about 170,000
 personnel.

4. Hindon Air Force station, situated in Ghaziabad, Uttar Pradesh, is the largest airbase in entire Asia. It is also the 8th largest in the world.

5. IAF has always taken part in relief operations during natural calamities in the country, including the Gujarat cyclone (1998), the tsunami (2004) and floods in North India. However, IAF made a world record while rescuing civilians stranded during the Uttarakhand flash floods. The mission was named ‘Raahat’ during which the IAF rescued about 20,000 people.

6.IAF has also been an important part of various operations such as Operation Poomalai, Operation Vijay, Operation Meghdoot and more.

7.IAF even works with the United Nations in peacekeeping missions.

8. IAF has included a significant number of women fighter pilots, women navigators and women officers who provide their services to the Indian Air Force. Even the Rafale fleet of the IAF has a woman fighter pilot.

Mawya Sudan, a resident of Jammu and Kashmir, has become the first woman fighter pilot in the Indian Air Force (IAF) from Rajouri district.

Flight Lieutenant Shivangi Singh is set to become India's first woman fighter pilot to fly the Rafale aircraft that was formally inducted into the Indian Air Force.


 Let us celebrate the special occasion of Indian Air Force Day by thanking all the air force for being a courageous and inspirational force.We live in a free country because of our real heroes. Happy Air Force Day!







Friday, October 1, 2021

2nd October 2021

 Gandhi Jayanti and Birth Anniversary of Lal Bahadur Shastri


Saturday, October 2, 2021, will be the 152nd birth anniversary of Mohandas Karamchand Gandhi. The nation will pay homage to Mahatma Gandhi on what will be the 152nd birth anniversary of the “Father of the Nation.”

2nd October 2021 , will also be the 117th birth anniversary of Lal Bahadur Shastri. He is known as the 'Jai Jawan Jai Kisaan' Leader.The second Prime Minister of India, Lal Bahadur Shastri was born on 2nd October 1904, in Mughalsarai, Uttar Pradesh.


Little known facts about Mahatma Gandhi 

1. Mahatma Gandhi was responsible for the Civil Rights Movement in 4 continents and 12 countries.

2. Mahatma Gandhi was nominated for Nobel Peace Prize 5 times.

3. Great Britain released a stamp honouring him after 21 years of his death.

4. 48 roads outside India are named after Mahatma Gandhi.

5.Steve Jobs was a fan of Mahatma Gandhi. His round glasses was a tribute to Mahatma Gandhi.

6.Mahatma Gandhi's funeral procession was 8 kilometres long.


Few of the important movements associated with Mahatma Gandhi.

  • Champaran Movement (1917) ...
  • Kheda Movement (1918) ...
  • Khilafat Movement (1919) ...
  • Non-Cooperation Movement (1920) ...
  • Civil Disobedience Movement: Dandi March (1930) 
  • Quit India Movement (1942)


   Facts about Lal Bahadur Shastri

1. Lal Bahadur Shastri grew up to become the second Prime Minister of the country.

2.He underlined the importance of increasing milk production and supply, and promoted White Revolution. Also he played a major role in increasing green revolution as well. 

3. The word ‘Shastri’ in his name was the bachelor’s degree awarded to him by the Vidya Peeth but it got stuck in the minds of the people as part of his name.

4. Lal Bahadur is best recognised till date for his efforts during the Indo-Pak war of 1965.

5.He was posthumously awarded the Bharat Ratna, and a memorial "Vijay Ghat" was built for him in Delhi.


Famous quotes from the former PM of India below: Sh. Lal Bahadur Shastri

'Jai Jawaan Jai Kisaan'

We believe in peace and peaceful development, not only for ourselves but for people all over the world.

We must fight for peace bravely as we fought in war.

There comes a time in the life of every nation when it stands at the crossroads of history and must choose which way to go.

Discipline and united action are the real source of strength for the nation.

India will have to hang down her head in shame if even one person is left who is said in any way to be untouchable.








1.Mmaa

1.